नई दिल्ली : मध्य-प्रदेश के इंदौर में कुत्ता घुमाने की बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई। इस फायरिंग की घटना में जहाँ 2 लोगों की मौत हो गई, वही 6 लोग घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है।
दरअसल, मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहाँ बैंक के गार्ड ने कुत्ता घुमाने की मामूली सी विवाद के बाद छत से अंधाधुंध गोलियां चलाई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शख्स छत से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग करते दिख रहा है। फायरिंग में पड़ोस में रहने वाले जीजा-साले की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू कुत्तों को लेकर हुई बहस के बाद बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाला राजपाल राजावत ने अपने कुछ पड़ोसियों पर गोली चला दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं। राजपाल राजावत इंदौर के कृष्णा बाग कॉलोनी में रहने वाले हैं।
            









