नई दिल्ली : साल 2001 में आई फिल्म गदर के सीक्वल गदर-2 को लेकर भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है और फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने लगभग ₹22 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन ₹285 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म की कमाई में सातवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि, गदर 2 ने सातवें दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने कुल 283.35 करोड़ का कारोबार कर लिया। ऐसे में अब ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है फिल्म पहले हफ्ते ये आंकड़ा पार कर लेगी। इन आंकड़ों के मुताबिक फिल्म गदर 2 इस साल की सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।
बता दें कि, फिल्म गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। उस वक्त फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं 22 साल बाद भी फिल्म शानदार बिजनेस करने में कामयाब रही। फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट और गाने देखने को मिले। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए।
            









