नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही CISF समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आईं और आनन-फानन में जहाज को खाली करवाया। इसके बाद वहां पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट दिल्ली से पुणे जाने को तैयार थी। तभी जीएमआर कॉल सेंटर को एक फोन आया, जिसमें प्लेन में बम होने की बात कही गई। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी खबर सुरक्षा एजेंसियों को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत रोक दिया गया। साथ ही एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में उसकी जांच की गई। एयरपोर्ट मैनेजमेंट के मुताबिक सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार दिया गया था। उनको आगे भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
विमान की जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसकी पुष्टि दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ ने की है। साथ ही पुलिस की एक टीम कॉल करने वाले की भी तलाश कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले पुणे एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी खबर फैलाई गई थी। उस वक्त एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया था, जिसकी उम्र 72 साल थी।
            









