Gadar-2 के इस विलेन को असली खलनायक मान बैठे लोग, गाड़ी में की तोड़फोड़; किसी तरह बचाई जान

0

नई दिल्ली : 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ग़दर 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग सिनेमा घरों तक पहुंच रहे हैं। वहीं अब फिल्म के एक्टर से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो बेहद हैरान कर देने वाली है। ‘गदर 2’ में एक पाकिस्तानी ऑफिसर का किरदार निभानेवाला एक अभिनेता, लोगों की नज़र में कुछ इस तरह खटका कि लोगों ने एक्टर को घेर लिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ मचाई। लोगों को फिल्म में उनके किरदार पर जो गु्स्सा आया था वो उन्होंने रियल लाइफ में एक्टर पर उतार दिया है।

रील लाइफ़ पाकिस्तानी ऑफ़िसर को रियल लाइफ़ विलेन मान बैठे लोग

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही तनाव की स्थिति बनी रही है और जब कभी भी इस मुद्दे पर फिल्म बनी है, उसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। गदर-2 इसकी ताजा मिसाल है। वही फिल्म में एक्टर रूमी खान ने पाकिस्तानी ऑफिसर की भूमिका निभाई है।टीवी एक्टर ने पर्दे पर पाकिस्तानी ऑफिसर के किरदार को कुछ इस तरह जिया है कि लोग उसे रियल लाइफ विलन मानने लगे हैं। जी हां, लोगों ने उसे रियल लाइफ विलन मानते हुए एक तरफ जहां उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की वही किसी तरह वो भीड़ से अपनी जान बचाकर भागे। पर्दे पर निभाए गए फिल्म के किरदार को लेकर लोगों में कुछ इस तरह गुस्सा है इन्होंने अब रूमी खान पर अपना गुस्सा उतार दिया है।

रूमी खान ने कहा- ये बेहद डरावना था 

रूमी खान ने बताया कि जब वो मध्य प्रदेश स्थित अपने होमटाउन गए थे तो वहां के स्थानीय लोगों ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। रूमी खान अपने इलाके के एक थिएटर में ‘गदर 2’ देखने गए थे। वहां भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। रूमी खान को देखते ही, लोग उनकी तरफ बढ़ने लगे और उन्हें घेर लिया। एक्टर फिल्म देखने के बाद किसी तरह उस भीड़ से निकलकर अपनी कार तक पहुंचे थे और उसमें बैठ गए थे। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी कार के शीशे पर मारना शुरू कर दिया था। रूमी खान तो सुरक्षित वापस आ गए, लेकिन उनकी गाड़ी में कई जगह स्क्रैच पड़ गए हैं। रूमी खान ने इस घटना को काफी डरावना बताया।

कोरोना महामारी के बाद ग़दर-2 ने लौटाई सिनेमाघरों की रौनक़

दरसल, कोरोना महामारी के बाद से जिस तरह से लोगों ने सिनेमाघर से दूरी बना रखी थी और सिनेमाघर में दर्शकों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी, ऐसे में गदर 2 ने सिनेमा घरों के लिए संजीवनी का काम किया है और बड़ी संख्या में लोग अब सिनेमाघर का रुख करने लगे हैं ।ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here