Sachin को लप्पू और झींगुर बताने वाली Mithilesh Bhati पर भड़की Seema Haider, सुनाई खरी-खोटी

0

नई दिल्ली : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन इन सबके बीच अगर किसी को रातों-रात प्रसिद्धि मिली तो वो है, मिथिलेश भाटी। जी हाँ, मिथिलेश भाटी वही है, जिसने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि वो रातों-रात सेलिब्रिटी बन गयी। वही अब सचिन को लप्पू और झींगुर कहने पर सीमा हैदर ने मिथिलेश भाटी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

दरअसल मिथिलेश भाटी और सचिन-सीमा का आमना सामना हो गया। इस दौरान आपस में सबकी बहस होने लगी। मिथिलेश भाटी बोल पड़ीं कि मुझे सचिन के चाचा की ओर से धमकी मिली है। मेरे पीछे गुंडे लगवाए गए हैं। इतना ही नहीं मेरे घर के बाहर शूटिंग तक करवाई जा रही है। मिथिलेश भाटी के इन आरोपों के बारे में सुनकर लोग भी हैरान रह गए। क्योंकि कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसा कुछ भी हो सकता है।

इसके बाद सीमा हैदर ने मिथिलेश के इन आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो दिखाएं। सचिन-सीमा पुलिस की निगरानी में हैं। उन्होंने मिथिलेश भाटी के पीछे ना तो गुंडे लगवाए और ना ही किसी तरह की कोई फायरिंग हुई।

सीमा हैदर ने मिथिलेश भाटी के वायरल वीडियो और अपने पति और खुद पर लगे गुंडे भेजने के इल्जामों के बारे में बात करते हुए कहा कि मिथिलेश लगातार सचिन को लेकर उल्टी बातें किए जा रही हैं। हमारी भावनाएं इससे आहत हो रही हैं। वे कहती हैं कि जानबूझकर उन्होंने सचिन को लप्पू नहीं कहा था। ये तो गांव की आम बोलचाल वाली भाषा है। अगर ये जानबूझकर नहीं था तो फिर लगातार डेढ़ महीने से सचिन की बॉडी शेमिंग क्यों कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here