सुनो दुनिया वालों… कोहली सबसे बड़ा बल्लेबाज है!

0

नई दिल्ली- विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है। वैसे तो विराट कोहली की कई पारियां इस बात की पुख्ता सबूत है, लेकिन 10-11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 122 रनों की पारी ने इस पर सबसे बड़ी मुहर लगा दी है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने महज शतकीय पारी नहीं खेली बल्कि सचिन तेंदुलकर और रिक्की पॉन्टिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।

कोहली की ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दम पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने का मुकाम हासिल कर लिया है। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 267वीं पारी में 13000 रन पूरे कर लिए है। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 321 पारियों में हासिल किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज ने 13000 रन बनाने के लिए 341 पारियाँ खेली थी। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 पारियों में 13000 रन बनाए थे।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ बरसे भारतीय शेर

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली। विराट कोहली(122), केएल राहुल(111) के अलावा रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारियां खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here