सोशल मीडिया पर उठी ‘एजाज अली हॉल’ का नाम बदलने की मांग, अमित भगत की पोस्ट को मिला समर्थन

0

बिजनौर- नगर पालिका परिषद बिजनौर में स्थित एजाज अली हॉल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एजाज अली हॉल का नाम बदलने की मांग हो रही है। इस बीच बिजनौर भाजपा सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक अमित भगत ने एजाज अली हॉल का नाम बदलने की मांग को लेकर नगर परिषद बिजनौर की अध्यक्ष के पति सह भाजपा नेता डॉ. बीरबल सिंह को ज्ञापन दिया है।

क्या बदला जाएगा ‘एजाज अली हॉल’ का नाम?

बिजनौर भाजपा सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक अमित भगत ने सोशल मीडिया पर एजाज अली हॉल का नाम बदलने के संबंध में एक पोस्ट किया था। अमित भगत के पोस्ट को लोगों का अच्छा खासा समर्थन भी मिला था। भाजपा कार्यकर्ता अमित भगत ने 15 सितंबर 2023 को फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट किया था, जिसमें बिजनौर टाउन हॉल को एजाज अली हॉल नाम से जाना जाता है… ये एजाज अली कौन थे? इनके नाम से हॉल क्यों जाना जाता है? लिखा गया था। भाजपा कार्यकर्ता अमित के इस पोस्ट को काफी समर्थन मिला था। लोगों ने अपनी-अपनी राय रखते हुए कई नए सुझाव पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से दिए थे।

भाजपा कार्यकर्ता ने दिया ज्ञापन

भाजपा कार्यकर्ता अमित भगत की यह मांग सोशल मीडिया से नगर परिषद बिजनौर तक पहुंच गई है। एजाज अली हॉल का नाम बदलने की मांग को तेज करते हुए भाजपा कार्यकर्ता अमित भगत ने नगर परिषद बिजनौर की अध्यक्ष पति सह भाजपा नेता डॉ. बीरबल सिंह को ज्ञापन दिया है।

सुखदेव, राजगुरू या भगत सिंह के नाम हो हॉल का नाम

ज्ञापन में अमित भगत ने लिखा है कि- आज हमारे देश को आजादी प्राप्त किए हुए 76 वर्ष बीत गए है। एजाज अली हॉल का निर्माण आजादी से पूर्व हुआ था। जिस समय इस हॉल का निर्माण हुआ था, उस समय एजाज अली नाम के कोई अधिकारी थे। उन्हीं की देखरेख में इस हॉल का निर्माण हुआ था। हॉल के निर्माण के लिए उस समय के समाज सेवियों व अन्य प्रभावशाली लोगों ने सहयोग किया था। एजाज अली अंग्रेजी सरकार के अधीन एक अधिकारी थे। उस समय की परिस्थिति के अनुसार, यह नाम रखा गया होगा। लेकिन आज हमारा देश आजाद है। देश को आजादी दिलाने के लिए मां भारती के कई सपूतों ने अपनी जान दे दी थी। आज समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए हॉल के नाम में बदलाव किया जाना चाहिए। इस हॉल का नाम सुखदेव, राजगुरू या भगत सिंह में से किसी एक के नाम पर होना चाहिए। ऐसी समाज की भावना है।

क्या है हॉल का इतिहास

बिजनौर शहर के बुजुर्गों के अनुसार, एजाज अली हॉल का निर्माण आजादी से पूर्व साल 1934 को कराया गया था। ऐसा कहा जाता है कि उस समय(साल 1934) के जिला अधिकारी एजाज अली ने इस हॉल का निर्माण कराया था। हॉल के निर्माण के लिए उस समय के समाजसेवियों ने भी सहयोग किया था।

3 साल पहले हुआ था जीर्णोद्धार

नगर परिषद बिजनौर द्वारा एजाज अली हॉल का जीर्णोद्धार 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त राशि से कराया गया था। उस दौरान नगर परिषद बिजनौर की अध्यक्ष रुखसाना परवीन थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here