Hemant Soren का CM पद से इस्तीफ़ा, ये होंगे Jharkhand के नए मुख्यमंत्री

0

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से जहाँ प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है, वही JMM कार्यकर्ताओं व हेमंत के समर्थकों ने उनकी गिरफ़्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान किया है।

झारखंड के सभी आदिवासी संघों ने गुरुवार 1 फरवरी को प्रदेश भर में बंद बुलाया है। आदिवासी संघों ने इसको लेकर पोस्टर भी जारी किए गए हैं, जिसपर हेमंत सोरेन की तस्वीर है। उनका कहना है कि ये बंद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है। वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई भी है।

हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता भी चुना गया है। चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। वही चंपई सोरेन ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है। उम्मीद है कि आज चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here