नई दिल्ली- भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने केवल 64 टेस्ट पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। कपिल देव ने 67 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर जावगल श्रीनाथ का नाम आता हैं। उन्होंने 72 पारियों में यह कारनामा किया था।
10वीं बार चटकाए 5 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। बुमराह ने 15.5 ओवर गेंदबाजी कर ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन के विकेट चटकाए। शुरुआती स्पेल को छोड़कर उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जब भी बुमराह के हाथ में गेंद थमाई तो उन्होंने कप्तान और नाराज़ नहीं किया और हर एक साझेदारी को तोड़ने में वह कामयाब रहे।
सबसे कम गेंदों में 150 विकेट
बुमराह ने 6 विकेट हासिल कर एक और मुकाम अपने नाम किया है। तेज गेंदबाज ने सबसे कम गेंद फेंकते हुए 150 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विदर्भ के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम था। उमेश यादव ने 7661 गेंदों में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वहीं बुमराह ने 6781 गेंदों में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी, चौथे नंबर पर कपिल और पांचवें नंबर पर आर. अश्विन है।
            









