सरकार के आश्वासन पर एक्सप्रेस-वे से हटे किसान; 5 से 6 घंटे बाद खुला दिल्ली-नोएडा रूट, कमिश्नर के साथ किसानों की मीटिंग कंफर्म

0

नई दिल्लीसरकार से मिले आश्वासन के बाद एक्सप्रेसवे को किसानों ने ख़ाली कर दिया है। किसानों के एक्सप्रेसवे से हटने के बाद जाम खुलने लगा है। हालाँकि, यातायात व्यवस्था के पूरी तरह से सुचारु होने में थोड़ा समय लगने के आसार है। किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्लीनोएडा एक्सप्रेस पर दिन भर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को आनेजाने में बहुत परेशानी हुई।

सरकार के आश्वासन पर एक्सप्रेसवे से हटे किसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर एक हाइलेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की माँगों का निस्तारण करने का आश्वासन सरकार की ओर से दिया गया है। वहीं, कमिश्नर के साथ किसानों की एक मीटिंग भी होगी। 

पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी

इससे पहले किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की थी, जिसके अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंट्री के समय में बदलाव किया गया है। आज सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित है। हालांकि एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोलियम पदार्थ वाहन, भारतीय खाद्य निगम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन, दूध, ब्रेड वाहन, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा-यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्य के लिए संचालित वाहन, शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहनों को नो एंट्री से छूट है।

हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन प्रतिबंधित है। धरना प्रदर्शन के मद्देनजर सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया गया है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।

डीसीपी ट्रैफिक व एडिशनल डीसीपी ने लिया जायजा

किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नोएडा पुलिस की ओर से चिल्ला बार्डर, डीएनडी बार्डर पर बैरिकैड लगाए गए हैं। वहीं अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव, एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्र द्वारा डीएनडी पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया गया है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह वाहन चेकिंग के कारण डीएनडी, चिल्ला बार्डर, महामाया, दलित प्रेरणा स्थल के पास यातायात का दबाव है। यातायात पुलिस की ओर से यातायात को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here