नई दिल्ली- वेस्टइंडीज के नए सुपरस्टार खिलाड़ी शमर जोसेफ इंटरनैशनल क्रिकेट के एक महीने के अंदर वो कर चुके हैं, जो बहुत कम खिलाड़ी ही कर पाते हैं। तेज गेंदबाज की गेंदबाजी से प्रभावित होकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। शमर जोसेफ ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं।
मार्क वुड की लेंगे जगह
लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह आईपीएल 2024 के लिए शमर जोसेफ को टीम का हिस्सा बनाया है। गाबा के हीरो को यह सीजन खेलने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वर्कलोड मैनेज करने के चलते मार्क वुड इस सीजन आईपीएल खेलते नज़र नहीं आएंगे। आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान एलएसजी ने मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोहनी की चोट के कारण वह उस सीजन खेल भी नहीं पाए थे। लेकिन आईपीएल 2023 में खेले 4 मैचों में वुड ने 11 विकेट चटकाए थे।
कैसे सुर्खियों में आए थे शमर जोसेफ
24 वर्षीय जोसेफ ने अब तक मात्र दो टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन यह दो टेस्ट मैच इंटरनैशनल स्तर पर सुर्खियां बटौरने के लिए काफी थे। अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज ने 13 विकेट चटकाए हैं। जिसमें दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट हॉल भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में दूसरा टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 216 रन का टारगेट रखा था। लेकिन जोसेफ के 7 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन आगे कंगारू टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और वेस्टइंडीज ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया था।
इन टी-20 लीग्स की फ्रेंचाइजी ने जोसेफ के साथ किया है कॉन्ट्रैक्ट
वर्तमान में चल रही ILT20 के लिए दुबई कैपिटल्स ने जोसेफ के साथ कॉनट्रैक्ट किया था लेकिन चोट से उबर ना पाने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अच्छी खबर यह है कि जोसेफ पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी से खेलते नज़र आ सकते हैं। पेशावर की फ्रेंचाईजी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह जोसेफ को आगामी सीजन के लिए स्क्वॉड शामिल किया है। जोसेफ ने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम से कोई वनडे और टी-20 मैच नहीं खेला है।
            









