बिजनौर- लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगी हुई है। समीकरण को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवारों के नामों का चयन किया जा रहा है। सपा और भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी बीच पश्चिम यूपी में अपना वर्चस्व रखने वाली रालोद ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। रालोद ने बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट पर अपने पत्ते खोल दिए है। रालोद ने बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बिजनौर लोकसभा सीट पर गुर्जर चेहरा?
रालोद ने बिजनौर लोकसभा सीट से गुर्जर चेहरा चंदन चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बिजनौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भी गुर्जर बिरादरी से ही आते है। 2019 लोकसभा चुनाव में बिजनौर लोकसभा सीट पर बसपा उम्मीदवार मलूक नागर ने भाजपा उम्मीदवार भारतेंद्र सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भी बसपा से मलूक नागर को ही टिकट मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो गुर्जर बिरादरी के वोट बंटने की संभावना ज़्यादा हो जाएगी।
हार-जीत में निर्णायक गुर्जर वोट!
बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत बिजनौर, चाँदपुर, हस्तिनापुर, पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा सीटें आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीट पर क़रीब 1 लाख गुर्जर वोटर्स है, जो हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते है। ऐसे में रालोद ने गुर्जर समुदाय के बड़े वोट बैंक के सहारे बिजनौर लोकसभा सीट पर गुर्जर उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। लोकसभा चुनाव के लिए रालोद ने सपा से गठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। ऐसे में रालोद उम्मीदवार को गुर्जर और जाट वोट पड़ने की संभावना बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो रालोद बिनजौर लोकसभा सीट आसान ने जीतने में कामयाब हो जाएगी।
            









