नई दिल्ली– शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है… बशीर बद्र का ये शेर यूट्यूबर एल्विश यादव और उनके नामों के साथ जुड़ रहे विवादों पर सटीक बैठता है। जिस तेज़ी से यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपना नाम कमाया, उतनी ही तेज़ी से उनके साथ विवादों की लिस्ट बढ़ रही है। वो कहते है ना शोहरत को सँभाल कर रखना हर किसी के बस की बात नहीं होती… फ़िलहाल ये एल्विश यादव के साथ हो रहा है।
विवादों में एल्विश यादव?
हाल ही में एक मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर जिन्हें मैक्सटर्न के नाम से जाना जाता है, उन्होंने एल्विश यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालाँकि, यह कोई पहला विवाद नहीं है, जो एल्विस यादव के नाम के साथ जुड़ा हो। इससे पहले भी कई विवादों में एल्विस यादव का नाम सामने आ चुका है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एल्विश यादव का नाम पहले भी कई विवादों के चलते सुर्ख़ियाँ बटोर चुका है।
* एल्विश यादव के नाम के साथ सबसे बड़ा विवाद तब जुड़ा था, जब उन पर रेव पार्टी में साँपों के ज़हर की तस्करी करने का आरोप लगाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस मामले में पुलिस ने 5 सँपेरों को भी गिरफ्तार किया था। हालाँकि, मामले की जाँच जारी है और अभी एल्विश यादव पर यह आरोप सिद्ध नहीं हुआ है।
* एल्विश यादव का विवाद जानी मानी अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ भी हो चुका है। मामला साल 2018 का है, जब स्वरा भास्कर की फ़िल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हुई थी। उस दौरान अभिनेत्री ने एल्विश यादव पर वीरे दी वेडिंग के ख़िलाफ़ निगेटिव कैंपनिंग करने आरोप लगाया था। इस मामले में यूट्यूबर ख़िलाफ़ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।
* मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला गुरुग्राम में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद का है। जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति गमले चोरी करते दिखाई दे रहा था, वो व्यक्ति जिस गाड़ी में गमले रखा रहा था, वह गाड़ी एल्विश यादव की बताई गई थी।
            









