नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फ़ैसला किया है। आज यानि सोमवार की शाम को मोदी सरकार ने नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। इसको देखते हुए यूपी सहित अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CAA की अधिसूचना लागू होने के बाद विपक्ष के नेताओं के नेताओं बयान सामने आए है।
विपक्ष के नेता क्यों बोले?
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम भेदभाव को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि जब देश के नागरिक रोज़ी–रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है। भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये। चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी।
            









