बिजनौर में कांशीराम की जयंती पर श्रद्धा सुमन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बसपा उम्मीदवार चौधरी विजेंद्र सिंह रहे मौजूद

0

बिजनौर- बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर बिजनौर जिला मुख्यालय स्थित बसपा कार्यालय पर श्रद्धा सुमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर व बसपा के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बसपा जिला अध्यक्ष, बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा महासचिव अमित भगत सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांशीराम का दलित समाज में योगदान? 

कार्यक्रम में मौजूद बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, बसपा के संस्थापक कांशीराम व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा दलित समाज के साथ-साथ अन्य समाजों में दिए गए योगदान का जिक्र किया। इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया।

राजनैतिक पद नहीं लिया, मायावती को आगे बढ़ाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के दलित परिवार में हुआ था। कांशीराम ने सरकारी नौकरी के दौरान भेदभाव को झेला है। ऐसा कहा जाता है कि प्रशासन में जातिगत आधार पर भेदभाव झेलना और अपमान पड़ा था। साल 1984 में कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी। कांशीराम ने अपने जीवन में कभी कोई राजनैतिक पद नहीं लिया था। बसपा प्रमुख मायावती को आगे बढ़ाने का कार्य कांशीराम ने ही किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here