बिजनौर- चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में कराने का फ़ैसला किया है। पहले चरण के चुनाव– 19 अप्रैल, दूसरे चरण के चुनाव– 26 अप्रैल, तीसरे चरण के चुनाव– 7 मई, चौथे चरण के चुनाव– 13 मई, पाँचवें चरण के चुनाव– 20 मई, छठे चरण के चुनाव– 25 मई व सातवें चरण के चुनाव– 1 जून को होंगे। जबकि 4 जून को नतीजे आएँगे।
19 अप्रैल को वोटिंग करेंगे बिजनौर के लोग
बिजनौर जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जबकि नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। उत्तर प्रदेश में आने वाली बिजनौर लोकसभा सीट को होट सीट माना जाता है। 1989 में इसी सीट से जीतकर मायावती पहली संसद पहुंची थी। बिजनौर लोकसभा सीट पर रालोद-भाजपा, सपा व बसपा के उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। इस सीट पर हार-जीत का अंदाजा लगाना भी राजनीतिक पंडितों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। रालोद-भाजपा ने ओबीसी, बसपा ने ओबीसी और सपा ने बिजनौर लोकसभा सीट पर दलित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
            









