वाल्मीकि जयंती पर हुए कार्यक्रम; राहुल गौड़ियाल ने DM, मौसम भैया व इंदिरा सिंह का किया भव्य स्वागत

0

नई दिल्ली- देशभर में महर्षि वाल्मीकि का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। इसी कड़ी में बिजनौर के मोहल्ला जाटान स्थित वाल्मीकि मंदिर में रामायण पाठ, शोभायात्रा व भंडारे सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी जसजीत कौर, वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम भैया, डॉ. बीरबल सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह का सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता व समाजसेवी राहुल गौड़ियाल ने पुष्प देकर भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम भैया ने राहुल गौड़ियाल की पीठ थपथपाकर खुशल क्षेम जाना।

वाल्मीकि द्वार बनाने का हुआ ऐलान

कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता मौसम भैया व नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने वाल्मीकि समाज के लोगों को तोहफा देते हुए वाल्मीकि द्वार बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल तक वाल्मीकि द्वार का निर्माण करा दिया जाएगा। सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता व समाजसेवी राहुल गौड़ियाल पिछले काफी समय से शहर में वाल्मीकि द्वार बनाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में वाल्मीकि जयंती पर छुट्टी व वाल्मीकि द्वार सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया था।

जगह-जगह हुआ स्वागत

आपको बताते चलें कि भव्य शोभायात्रा वाल्मीकि बस्ती से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी। शोभा यात्रा का नगर पालिका कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा शामिल पात्रों व लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here